सिद्धार्थनगर। एसटीएफ गोरखपुर की टीम ने महाराष्ट्र में किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे जिले के कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के मरवटिया कुर्मी गांव निवासी आरोपी को शनिवार को दबोच लिया। न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद मुंबई पुलिस लेकर चली गई। वहीं पर उससे पूछताछ होगी पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई करेगी।
जानकारी के अनुसार कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के मरवटिया कुर्मी गांव निवासी संदीप कुमार पर वर्ष 2024 में थाना मानपाड़ा डोंबिवली, जिला थाणे शहर महाराष्ट्र में किशोरी से दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। उधर, आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ से सहयोग मांगा था। एसटीएफ गोरखपुर यूनिट के निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह और पीएसआई गणेश भावड थाना मानपाडा डोंबिवली, थाणे शहर महाराष्ट्र पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था कि इस दौरान जानकारी मिली कि आरोपी संदीप कुमार सिद्धार्थनगर जिले के कपिलवस्तु कोतवाली के मरवटिया कुर्मी अपने गांव में मौजूद हैं, यदि शीघ्रता किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ टीम व महाराष्ट्र पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त को उक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। विस्तृत पूछताछ एवं विवेचनात्मक कार्यवाही थाना मानपाड़ा डोंबिवली, जिला थाणे शहर, महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कपिलवस्तु, जनपद सिद्धार्थनगर में दाखिल किया गया। ट्रॉजिट रिमाण्ड एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना मानपाड़ा डोंबिवली, जिला थाणे शहर, महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की जा रही है।
