डा0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व बृजेश कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के पर्यवेक्षण एंव रामदेव थानाध्यक्ष भवानीगंज मय टीम द्वारा आज दिनांक 12.01.2024 को एक पिकअप पर लदे 04 अदद गाय, 01 अदद बछिया को उतरौला से बस्ती मार्ग पर ग्राम धनखरपुर के पास से वध हेतु बिहार क्रूरता पूर्वक पिकअप में बाध कर ले जा रहे 02 अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 04/2025 धारा 3/5ए/8 सी0एस0 एक्ट व 11 पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः*
01.अनुदित मौर्य पुत्र नन्द कुमार मौर्य निवासी वार्ड नं0 06 सिगंही कला थाना सिगांही कला जनपद लखीमपुर खीरी (वाहन चालक) ।
02.हरजीत सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी खेरतिया कश्यपनगर थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी ।
*बरामदगी का विवरण-*
01. 04 अदद गाय, 01 अदद बछिया ।
02. एक अदद पिकप (UP32LN9252)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01.रामदेव थानाध्यक्ष थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.उ0नि0 अजयनाथ कन्नौजिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.का0 कयूम अंसारी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
04.का0 रोशन राय थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
05.का0 सत्यप्रकाश यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
