
एक माह पूर्व जिलाधिकारी के द्वारा नगर पंचायत बिस्कोहर के वार्ड नं0-05 अटल नगर के मोहल्ला पश्चिम टोला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने महिलाओं और बच्चों सहित वहां उपस्थित लोगों की समस्यायें सुनी व उपस्थित मोहल्ला वासियों द्वारा स्वयं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से मिलने वाले लाभ दिलाने हेतु मांग की।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिनांक- 08.01.2025 को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिनांक – 12.01.2025 को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित स्टाल लगाकर उक्त मोहल्ला वासियों को योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु एक वृहद कैम्प लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त के क्रम में आज दिनांक 12.01.2025 को नगर पंचायत बिस्कोहर वार्ड नम्बर-05 अटल नगर मोहल्ला पश्चिम टोला में नगर पंचायत बिस्कोहर के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में उक्त स्थान पर वृहद शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उक्त स्थल पर जिलास्तर के विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया। शिविर में मोहल्ला वासियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया व काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हुये। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित 74, शिक्षा विभाग से सम्बन्धित 28 दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से सम्बन्धित 06, खाद्य एवं रशद से सम्बन्धित 15, समाज कल्याण विभाग ( प्रोबेशन विभाग, वृद्वा पेंशन विधवा पेंशन) से सम्बन्धित 22, बाल विकास परियोजना विभाग से सम्बन्धित 44, प्रधानमंत्री आवास से सम्बन्धित 20 आवेदन प्राप्त हुये, उक्त सिविर में मौजूद अपर जिलाधिकारी महोदय उमाशंकर, उप जिलाधिकारी इटवा कुणाल, तहसीलदार इटवा देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार सिंह, लिपिक श्री सुधीर कुमार, समस्त सम्मानित सभासद गण व आमजनमानस उपस्थित रहें ।
