
बहराइच: धोबियन टेंपर में मां गंगा के अवतरण की कथा सुनाई साथ में झांकी का प्रोग्राम किया गया
संवाददाता आलोक कुमार मिश्रा
बहराइच के रायपुर धोबियन टेंपर भगवान शंकर के स्थान पर जारी श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन प्रवाचक पंडित सरोज मिश्रा शास्त्री ने मां गंगा के अवतरण की कथा सुनाई कथा सुनने के लिए रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। प्रवाचक पंडित सरोज मिश्रा शास्त्री ने बताया कि अपने पितरों को तारने के लिए दिलीप के बेटे राजा भगीरथ ने भी मां गंगा की धोर तपस्या की । इससे प्रसन्न होकर गंगा जी ने उन्हें दर्शन दिया और मृत्यु लोक पर आकर उनके पितरों को तारा इस दौरान मौजी कनौजियासुनील कनौजिया श्याम गोविंद कनौजिया अनिल कनौजिया सभी ग्रामवासी शामिल हुए भागवत में हजारों की संख्या में श्रोता मौजूद रहे
