सिद्धार्थनगर। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को होने वाली परेड में जिले के एक ग्राम प्रधान को भी आमंत्रित किया गया है। ग्राम प्रधान अकेले नहीं बल्कि अपने पत्नी के साथ परेड देख सकते हैं। ग्राम प्रधान को यह उपलब्धि, उनके कार्यों के आधार पर मिली है। यह अवसर जिले के नौगढ़ ब्लाक के बर्डपुर नंबर 14 के ग्राम प्रधान अमीरुल्लाह को मिला है। प्रदेश के 129 प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गयाहै, जिसमें जिले के एक ग्राम प्रधान भी शामिल हैं। विकास खंड नौगढ़ (सदर) के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 14 के प्रधान अमीरुल्लाह को आमंत्रित किया गया है। जिले की 1136 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ एक ग्राम पंचायत के प्रधान को चुना जाना बड़ी उपलब्धि है। गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने से पहले इन प्रधानों के बारे में सभी सूचनाएं सरकार ने मांगी थी। बताते चले कि अमीरूल्लाह पिछले 20 वर्षों से कभी अपने तो कभी इनकी पत्नी ग्राम प्रधान के रूप में गांव के समग्र विकास में निरंतर बने हुए हैं। ग्राम प्रधान अमीरूल्लाह ने विभागीय अधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए बताया कि दिल्ली के परेड में पत्नी शाहिन फातमा के साथ जाएंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि दिल्ली में होने वाली परेड में विशेष अतिथि के रूप में एक प्रधान शामिल होंगे। सरकार ने उन ग्राम पंचायतों के प्रधान को आमंत्रित किया है, जिनमें सरकार की छह योजनाओं से संतृप्त किया गया हो, राष्ट्रीय या राज्य पुरस्कार मिला हो इसके अलावा कई योजनाओं में बेहतर काम किया हो।
