जोगिया विकास खण्ड के करौंदा मसीना में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय सर्वजीत सिंह की स्मृति में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब,जंबू चंडीगढ़,उत्तराखंड के पहलवानों ने भाग लिया।दंगल के आयोजक प्रधान प्रभु दयाल यादव और संरक्षक पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशलेंद्र त्रिपाठी रहे।दंगल एक भारतीय खेल है जिसे देखने के लिए क्षेत्र के दूर दूर से देखने के लिए लोग आए थे प्रशाशन के लोग भी भीड़ के कंट्रोल करते दिखे। इंस्पेक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने भी पहलवानों का हाथ मिलवाया।आज शाकिर नूर मेरठ और विक्की पंजाब के बीच रहा जिसमें शाकिर नूर विजई रहे,मोहम्मद परवेज उत्तराखंड और लक्की थापा नेपाल में लक्की विजई रहे मुन्ना टाइगर पंजाब और सोनू चंडीगढ़ में सोनू विजई रहे जबकि रिजवान जंबू और हरिकृष्ण संतकबीर नगर के बीच जमकर मुकाबला हुवा और दोनों की कुश्ती को निर्णायक मंडल ने बराबर करार दिया सूरज उसका बाजार और सोनू के बीच मुकाबले में सोनू विजई रहे।दंगल में दूसरे दिन कई बड़े पहलवानों के बीच मुकाबले होंगे।
