राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ, के निर्देशानुसार आज दिनांक 18-01-2025 को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विरजेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 08-03-2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद के न्यायिक अधिकारीगण एवं प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ विशेष बैठक किया गया।
उक्त बैठक में मो० रफी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 1, सुबाष चन्द्र तिवारी विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट), बीरेन्द्र कुमार अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्रीमती श्रद्घा भारतीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अनुभव कटियार सिविल जज (सी0डि0)/ प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अरूण कुमार चतुर्थ अपर सिविल जज सी०डि०, शैलेन्द्र नाथ सिविल जज (सी0डि0)/एफ०टी०सी०, सुश्री अंकिता चौधरी सिविल जज (जू0डि0) नौगढ, सुश्री स्वाती आनन्द न्यायिक मजिस्ट्रेट, बृजेश कुमार ए०आर०टी०आे, श्री दयाशंकर यादव जिला विद्यालय निरीक्षक एवं नागेन्द्र यादव एस०आर्इ० यातायात तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में श्री विरजेन्द्र कुमार सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 08-03-2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद के न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री बीरेन्द्र कुमार अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश पाक्सों एक्ट द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभागों से अधिक से अधिक संख्या में नोटिस निर्गत किये जाने हेतु भी पत्राचार करें।
माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में उपस्थित प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि जिला मुख्यालय तथा विभिन्न तहसीलों में एेसे स्थान जहां जनसामान्य की अधिकाधिक संख्या मौजूद हो जैसे न्यायालय, कलेक्ट्रेट, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, हाट बाजार तहसील मुख्यालय, बैंक आदि जगहों पर लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु लोक अदालत एवं उसमें नियत की जा सकने वाले वादों की अधिकाधिक जानकारी व प्रचार-प्रसार हेतु प्रयास करें व जनसहभागिता सुनिश्चित करें।
