सिद्धार्थनगर जिले के सदर थानाक्षेत्र में काका पैलेस के पास आज सुबह एक शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. आनन फानन में लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से भरे गड्डे से निकलवाकर शिनाख्त करवाने की कोशिश की. लेकिन आसपास के लोग उसकी शिनाख्त नहीं कर सके. जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले को लेकर सीओ अरुणकांत सिंह ने बताया की सुबह एक शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने शव को निकलवाकर पहचान कराने की कोशिश की. लेकिन शव की शिनाख्त नही सकी. ऐसा लगता है कि यह व्यक्ति नशे कि हालत में शौच के लिए गड्डे कि ओर गया था. जंहा पानी से भरे गड्डे में गिरने से इसकी मृत्यु हो गई है. फिलहाल फोरेनसिक टीम आ चुकी है. जांच की रही है ।
