*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। लालबाग स्थित बालाकदर रोड जोन-1 में बनी सड़क को दोबारा उखाड़कर बनाने की शिकायत पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने सख्त एक्शन लिया है।
*महापौर की कार्रवाई*
महापौर ने सोमवार सुबह खुद मौके पर पहुंचकर निर्माणकार्य को रुकवाया। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
*अधिकारियों की प्रतिक्रिया*
नगर निगम के चीफ इंजीनियर महेश वर्मा, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार व जेई ने बताया कि यह निर्माण उनके संज्ञान में नहीं है। उन्हें महापौर द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई।
*महापौर के निर्देश*
महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मामले की जांच करें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम की सड़कों का निर्माण पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से किया जाना चाहिए।
