
Oplus_131072
#महराजगंज:भटौली थाना क्षेत्र के भैंसा नहर पुल पर पशु तस्कर व पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, चार पशु बरामद
मुखबिर की सूचना पे पांच थानों की पुलिस ने जेसीबी लगा कर किया घेरा बंदी
एक पशु तस्कर को बायां पैर में लगी गोली,एकपशु तस्कर गिरफ्तार,पिकअप पलटी
पुलिस की घेरा बंदी के दौरान पशु तस्कर ने पुलिस पर किया फायर,पुलिस की जवाबी कार्यवाई में पशु तस्कर को लगी गोली
घायल तस्कर की पहचान अशफ़ाक़ पुत्र लियाकत ग्राम अली खलवा पट्टी थाना धनहा पश्चिमी चंपारण के रूप में हुई दूसरे की पहचान समीर पुत्र जीत मोहम्मद ग्राम डेरवा थाना भिटौली जनपद महराजगंज के रूप में हुई
घायल तस्कर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले आई पुलिस
इस दौरान भिटौली थाना प्रभारी मदनमोहन मिश्रा, श्यामदेउरवा,अभिषेक सिंह, पनियरा निर्भय सिंह,कोठीभार,अखिलेश सिंह घुघली कुंवर गौरभ सिंह,समेत परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल मौजूद रहे
