
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली
महराजगंज । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय विभाग भारत सरकार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ के आदेश के अनुसार 17 जनवरी से 23 जनवरी, 2025 तक प्रस्तावित सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई छत्रपति शिवाजी का एवं महाराणा प्रताप इकाई के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत नगर पंचायत चौक बाजार एवं सोनाड़ी खास में जन जागरूकता रैली निकाली गयी। इस रैली में स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने विभिन्न नारों जैसे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, डर से नहीं सुरक्षा के लिए सदैव, हेलमेट का प्रयोग करें, सड़क पर सदैव सुरक्षित चले, सड़क पर चलते समय सावधानी रखें यातायात के नियमों का पालन करें आदि नारों का प्रयोग करते हुए लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही लोगों के साथ बात करते हुए यह बताया गया किया कि सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा हो सकती है क्योंकि आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएँ हो रही हैं। इन दुर्घटनाओं में बहुत से लोग अपने प्रिय जनों को खो रहे हैं, आवश्यक है कि हम सड़क पर सुरक्षा का ध्यान रखें। कार्यक्रम के अन्त में सभी स्वयंसेवकों व स्वयं सेविकाओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाया गया।
