
मनायी गयी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
महराजगंज । चौक बाजार स्थित गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट डा. रामपाल यादव ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेताओं में से एक आजाद हिन्द फौज का गठन करने वाले सुभाष चन्द्र बोस का जन्म आज ही के दिन 23 जनवरी 1897 में हुआ था। उनका नारा था ‘‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा’’ जन-जन का नारा बन गया था। लोग उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते थे। ऐसे वीर साहसी एवं लोकप्रिय व्यक्तित्व के धनी तथा ‘‘जय हिन्द’’ का नारा देने वाले जो आज राष्ट्रीय नारे के रूप में है को उनकी जयंती के अवसर पर शत्-शत् नमन करते हुए उनके चित्र समुख छात्र/छात्राओं, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण करने श्रद्धा सुमन अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पांजलि से हुआ। इस अवसर डा. सरोज रंजन समेत समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।
