दिनांक 23.01.2025 को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी बजहा द्वारा सामाजिक चेतना अभियान के अंतर्गत बजहा गाँव में साइबर सुरक्षा तथा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया I इस अभियान के अंतर्गत सीमा चौकी बजहा के सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार के द्वारा ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि प्राय दिन ऑनलाइन धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग, भड़काने वाले कमेंट्स, हैकिंग, साइबर अरेस्ट आदि घटनाएँ हमारे संज्ञान में आती रहती है, जिससे बचने के लिए हमें साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंक, सोशल मीडिया एकाउंट आदि से सम्बंधित पासवर्ड को साझा नही करना चाहिए । अनजान नंबरों से आने वाले वीडियो कॉल, मैसेज और लिंक को नहीं खोलना चाहिए तथा आज के समय में निजी जानकारी और व्यक्तिगत गोपनीयता को सुरक्षित रखना ही हमारी सतर्कता है ।
साथ ही उनके द्वारा नशे के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि विश्व में रोजाना सैकड़ों लोग नशे की लत के कारण अपनी जान गवां रहे है I युवाओं में नशे की लत हमारे समाज को खोखला कर रही I इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने समाज के लोगों को जागरूक करें तथा नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दे I इस जागरूकता अभियान के दौरान 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी बजहा के कार्मिकों के साथ -साथ सीमाई क्षेत्र के कुल 20 ग्रामीण बच्चे उपस्थित रहे I
