थाना मोहाना पुलिस द्वारा 06बोरी गेहूं व 02 बोरी चावल के साथ 02 नफर अभियुक्त व 03 अदद मोटरसाइकिल को अन्तर्गत धारा-11 कस्टम अधिनियम में गिरफ्तार कर कस्टम कार्यालय ककरहवा भेजा गया ।
डा0 अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन व अरूणकान्त सिंह क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में आज दिनांक 24.01.2025 को अपराध एवं अपराधियों व रोकथाम तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी ककरहवा मय टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण को 06 बोरी गेहूं व 02 चावल के साथ चिर्रीपुर गांव के पास नो मेन्स लैंड के करीब से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय ककरहवा भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
01.संतोष लोध पुत्र श्रीराम नि0 बिचौवापुर थाना पकड़ी जनपद कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र।
02.अभिषेक कुमार चौधरी पुत्र जनार्दन चौधरी नि0 चिरीपुर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।
*बरामदगी का विवरण–*
06 बोरी गेहूं व 02 बोरी चावल व 03 अदद मोटरसाइकिल
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01.उ0नि0 राकेश त्रिपाठी चौकी प्रभारी ककरहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.हे0का0 सतेन्द्र कुमार थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।
03.आरक्षी अनिल कुमार यादव थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
