दिनांक 23.01.2025 को समय लगभग 1930 बजे वाहिनी के कार्मिकों ने देखा कि एक व्यक्ति मुख्यालय कैंप परिसर के बाहर मुख्य द्वार के समीप मोटरसाइकल सहित घायल अवस्था में नीचे गिरा हुआ है I 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के श्री शक्ति सिंह, उप कमांडेंट के साथ वाहिनी के अन्य कार्मिक तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहिनी के एम्बुलेंस में घायल व्यक्ति को उठाकर जिला अस्पताल, सिद्धार्थनगर पहुँचाया I इलाज के दौरान घायल व्यक्ति के सम्बन्ध में ज्ञात हुआ कि उसका नाम राजदीप पाण्डेय, उम्र – 34 वर्ष, पिता – अद्या शंकर पाण्डेय, ग्राम- जीवा, बांसी जनपद – सिद्धार्थनगर है और वह जिला अस्पताल में बतौर वार्ड बॉय कार्यरत है I अपनी दैनिक ड्यूटी के उपरांत वह मोटरसाइकल से अपने घर जा रहा था, परन्तु कैंप के समीप मार्ग में उसके बिलकुल पास से तेज गति से ट्रक गुज़रा जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह वाहिनी के मुख्य द्वार के समीप मोटरसाइकल सहित गिर गया। गिरने से उसके पैर और हाथ में गंभीर चोट आई है। चिकित्सीय जांच के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति के बाएं हाथ की हड्डी टूटी है। समय से इलाज होने के कारण वर्तमान में उसकी स्थिति सामान्य है । एस.,एस.बी द्वारा सीमा की सुरक्षा के साथ साथ मानवता के दृष्टिकोण से सदैव जरुरतमंदों को सहायता पहुँचाया जाता रहा है जिससे आमजनमानस में मानवता का भाव बना रहे तथा समाज में भाईचारे का वातावरण कायम हो सके I
