सिद्धार्थनगर 25 जनवरी 2025/जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत रोहुआ, विकास खण्ड खेसरहा में निर्माणाधीन मिडडे मील टीन शेड का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन मिडडे मील टीन शेड को देखा गया। टीनशेड की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने एवं बच्चों को बैठने वाली सीमेन्ट की सीट की गुणवत्ता अच्छी नही थी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। और अन्य निर्माण कार्य ठीक न पाये जाने पर सचिव सन्दीप सिंह पर अनुशासनिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। तकनीकी सहायक अमित श्रीवास्तव को अनुशासनिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। खण्ड विकास अधिकारी खेसरहा का कार्य सन्तोषजनक न पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।
