दिनांक 18.01.2025 को थाना बांसी क्षेत्रान्तर्गत बांसी-डुमरियागंज मार्ग पर स्थित पचपेड़िया पुल के नीचे गोवंशीय पशु के अवशेष प्राप्त होने की सूचना मिली उक्त सूचना पर उचाधिकारीगणों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस की 03 टीमों को लगाया गया । इसी क्रम में थाना बांसी पर मु0अ0सं0 10/2025 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उत्तर प्रदेश का अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई ।
आज दिनांक 25/01/2025 को थाना बांसी पुलिस टीम व जनपदीय एसओजी/ सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा काजी रुधौली से बांसी-डुमरियागंज रोड को जाने वाली नहर पर वाहनो की चेकिंग के दौरान काजी रुधौली की ओर से दो मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति से आ रहे थें तो उनकों रुकने का इशारा किया गया तो इतने में दोनो मोटरसाइकिल चालक अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से पीछे मोड कर भागना चाहे कि दोनो गिर गये । शक होने पर पुलिस द्वारा तीनो ब्यक्तियो को पकड लिया गया । जिसमें मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम ऐश मोहम्मद उर्फ समीर अंसारी पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी तुरकौलिया तिवारी थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर व दूसरे नें अपना नाम अबरार अहमद पुत्र इकबार अहमद निवासी पिपरा रामलाल, थाना पथरा बाजार, जनपद सिद्धार्थनगर तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर बैठे ब्यक्ति नें अपना नाम जबेर अंसारी पुत्र गामा निवासी पिपरा रामलाल थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर तथा उनके पास से एक अदद बोगदा, एक अदद चाकू, एक अदद लकडी का ठीहा बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया कि हमलोगों ने दिनांक 15.01.2025 की रात को बबलू यादव उर्फ बिल्ला पुत्र कम्मल यादव निवासी तुरकौलिया तिवारी थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर के साथ मिलकर ग्राम कटसरया खुर्द व कटसरया कला के बीच से बछडा को काटकर मांस को पालिथिन में रखकर मोटरसाइकिल से डुमरियागंज वाले रोड की तरफ जा रहे थे तो बांसी डुमरियागंज रोड पर स्थित नहर में मुडी को फेक दिया । मांस को बेचने से प्राप्त रुपये को आपस में बांट लिए । अभियुक्तगण के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रस्सी चाकू बोगदा, ठेहा को ग्राम कटसरया खुर्द के सामने स्थित नहर के किनारे झाडी से बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी किया गया तथा अन्य विधिक कार्यवाही को पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
01-जुबेर अंसारी पुत्र गामा निवासी पिपरा रामलाल थाना पथरा बाजार, जनपद सिद्धार्थनगर ।
02-ऐश मोहम्मद उर्फ समीर अंसारी पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी तुरकौलिया तिवारी थाना पथरा बाजार,जनपद सिद्धार्थनगर
03-अबरार अहमद पुत्र इकबार अहमद निवासी पिपरा रामलाल, थाना पथरा बाजार, जनपद सिद्धार्थनगर ।
*बरामदगी का विवरण-*
1-एक अदद बोगदा, एक अदद चाकू, एक अदद लकडी का ठीहा
02. दो अदद मोटरसाइकिल
*गिरफ्तार करने पुलिस टीम का विवरणः*-
1- प्रभारी निरीक्षक रामकृपाल शुक्ला थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उ0नि0 शेषनाथ यादव प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर
3-उ0नि0 अनिल कुमार त्रिपाठी, रामप्रताप सिंह थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
4- मु0आ0 सुनील दुबे, वीरबल यादव, योगेश कुमार,आरक्षी उधम सिंह थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
5-मुख्य आरक्षी जनार्दन प्रजापति, हिन्दे आजाद, विवेक मिश्रा, आरक्षी अभिनन्दन सिंह सर्विलांस सेल सिद्धार्थनगर ।
06-हे0का0राजीव शुक्ला, आशुतोष धऱ दूबे, आरक्षी विरेन्द्र तिवारी, सत्येन्द्र कुमार, रोहित चौहान, छविराज यादव एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर।
