सिद्धार्थनगर 25 जनवरी 2025/जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में राजस्व वाद, कर-करेत्तर एवं वसूली के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सिद्धार्थ सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा निर्विवाद वरासत एवं राजस्व वाद के निस्तारण आदि की समीक्षा की गयी। निर्विवाद वरासत की कोई प्रकरण लम्बित न रहे समय सीमा के अन्दर निस्तारण करायें, राजस्व निरीक्षक/लेखपाल के स्तर पर लम्बित होने पर उनको नोटिस निर्गत करें। वरासत की शिकायत नहीं आनी चाहिए। यदि किसी तहसील की शिकायत प्राप्त होगी तो संबधित तहसीलदार के विरूद्ध कठोर कार्यवाई सुनिश्चित की जायेगी। समस्त उपजिलाधिकारी/ उपजिलाधिकारी न्यायिक, तहसीलदार/तहसीलदार न्यायिक, नायब तहसीलदार प्रत्येक दिन कोर्ट में बैठकर सभी वादो का निस्तारण करने का निर्देश दिया तथा आरसीएमएस पोर्टल पर सभी वादों के निस्तारण को फीड कराये तथा प्रतिदिन पोर्टल को चेक करे। धारा 24 के अन्तर्गत वादों में कम निस्तारण होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। धारा 24 के वादो का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। धारा 30 के प्रकरण में लेखपाल/राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट समय से नही प्राप्त हो रही है उनके विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 30 जनवरी 2025 तक अपेक्षित प्रगति न होने पर अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी। धारा 116 के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराने का निर्देश दिया। फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति लाने का निर्देश दिया। डिजिटल क्राप सर्वे जो कामन सेन्टर कार्य नही कर रहे है उसकी सूचना उपलब्ध कराये उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सभी लेखपाल अपने हल्का क्षेत्र में रहे। सभी एसडीएम को 03-03 तालाबो के सौन्दर्यीकरण की सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अन्नपूर्णा भवन हेतु जहां पर भूमि नही है उसे चिन्हित कराकर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी की टंकी बनाने हेतु भी भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। विकास खण्ड वार फायर स्टेशन हेतु जमीन चिन्हित करें तथा शोहरतगढ़, बढ़नी, इटवा, नौगढ़ में टैक्सी स्टैंड के लिए जमीन चिन्हित करें। सभी विभागो की वसूली बढ़ाकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा आबकारी, स्टाम्प कर, भू-राजस्व वसूली, व्यापार कर, वन विभाग, मण्डी समिति, खनन विभाग, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी तथा शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी न्यायिक, समस्त तहसीलदार, समस्त तहसीलदार न्यायिक, नायब तहसीलदार, आर0ए0, सी.आर.ए., एलआरसी, व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
