
महराजगंज:-घुघली थाना क्षेत्र के घुघली नगर के अध्यक्ष संतोष जायसवाल सहित अखिलेश जायसवाल व छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध अखिलेश मौर्य ने डीएम से मिलकर शिकायत की है। इन लोगों पर मोबाइल छीनैती समेत मारपीट व गाली गलौज करने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में घुघली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
धर्मशाला को भाड़े पर देने की बात पर हुआ विवाद
डीएम को दिए शिकायती पत्र में वार्ड नंबर सात नगरवासी अखिलेश मौर्य ने बताया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर पांच में स्थित नगर पंचायत घुघली के धर्मशाला को नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने उसी वार्ड निवासी टेंट व्यापारी अखिलेश जायसवाल को किराए पर दे रखे हैं। जिसके बाद अखिलेश मौर्य 19 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे उक्त धर्मशाला पर पहुंचे और धर्मशाला में रखे सामान का वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान टेंट व्यापारी अखिलेश जायसवाल अपने छह अज्ञात साथियों के साथ अखिलेश मौर्य पर हमला करते हुए उनका मोबाइल छीन लिया। इस दौरान अखिलेश मौर्य को घसीटते हुए उक्त लोगों ने नजदीक स्थित चेयरमैन के घर ले गए। जहां पहले से मौजूद नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने अखिलेश जायसवाल व छह अन्य साथियों के साथ मिलकर अखिलेश मौर्य के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किए और आग लगाकर जलाने की धमकी दी। अखिलेश मौर्य ने पुलिस को आगे बताया है कि नगर अध्यक्ष ने अखिलेश मौर्य को धमकी दी कि नगर में हो रहे विकास कार्य के बारे में RTI मांगता है इसको जान से मारो। इस दौरान जब अखिलेश मौर्य ने वहां से जान बचाकर भागना चाहा तो उक्त लोगों ने मिलकर अखिलेश मौर्य को धर्मशाला के पास ले गए और दरवाजे में लगे ताले के पास ले गए और अखिलेश मौर्य को फंसाने के लिए झूठा, गलत वीडियो बनवाया और अखिलेश मौर्य के साइकिल में ताला मारकर साइकिल छीन लिया गया।
पीड़ित अखिलेश यादव ने आगे बताया है कि इस मामले में घुघली पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही जबकि आरोपित लोगों द्वारा उनके ही विरुद्ध एस सी एस टी का झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
इस मामले में नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया