आज 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर व वाहिनी के अधीन समस्त सीमा चौकियों में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया I सर्वप्रथम श्री उज्जल दत्ता, कमान्डेंट, 43वी वाहिनी द्वारा वाहिनी के समस्त अधिकारीयों, अधीनस्थ अधिकारीयों और जवानों व उनके परिवारजनों को राष्ट्र के 76वें गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाये और हार्दिक बधाई दिया तथा संबोधन करते हुए बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया। इसी दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया। इस वजह से हर साल 26 जनवरी का दिन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। कमान्डेंट महोदय द्वारा महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल के 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर प्राप्त शुभ सन्देश को पढ़कर जवानों को सुनाया गया I तत्पश्चात, महानिदेशक महोदय द्वारा सिल्वर डिस्क और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किये गए वाहिनी के निरीक्षक संपत सिंह, आरक्षी भावना, प्रियांशी देवी, रमिता कुमारी, चंद्रा सी., डलिया बर्मन, रेनू विमल, रेनू यादव, समता देवी और आरक्षी कुमारी वंदना को मेडल भेंट कर शुभकामनाएं दी गई I साथ ही वाहिनी के अधीन सीमा चौकियों तथा अलिगढ़वा, खुनवा और ककरहवा चेक पोस्टों पर स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, नेपाल ए.पी.एफ, जिला प्रशासन, सीमाई क्षेत्र में कार्यरत निजी एन.जी.ओ. के प्रतिनिधियों तथा स्कूली बच्चों के उपस्थिति में ध्वजारोहण कर मिठाई वितरित की गई I
साथ ही 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर के जवानों ने गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य मे सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन में आयोजित मार्च पास में राज्य पुलिस के जवानों के साथ परेड में हिस्सा लिया I इस मार्च पास में एस.एस.बी, पुलिस के पुरुष और महिला जवानों की कुल 08 दस्तों ने भाग लिया I पुलिस लाइन में आयोजित इस मार्च पास में मुख्य अतिथि श्री डॉ. राजागणपति आर., भा.प्रा.से., जिलाधिकारी, सिद्धार्थनगर को कुच कलम के मंच से गुजरते हुए सभी मार्च दस्ताओं द्वारा सलामी दी गई I इस मार्च पास में 43वी वाहिनी के जवानों ने उप निरीक्षक/सामान्य सुमित कुमार के नेतृत्व में अच्छे ड्रिल का प्रदर्शन करते हुए मार्चपास में प्रथम स्थान प्राप्त किया I मार्च पास में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि द्वारा उप निरीक्षक/सामान्य सुमित कुमार, 43वी वाहिनी को पुरस्कृत किया गया I वाहिनी के तरफ से उज्जल दत्ता, कमान्डेंट, एल. आशाकुमार सिंह,, द्वितीय कमान अधिकारी, शक्ति सिंह, उप कमान्डेंट के साथ साथ जिला प्रशासन से डॉ. अभिषेक महाजन, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर, श्री जयेंद्र कुमार, भा.प्रा.से. मुख्य विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे I
