

आरएसएस के कार्यकताओं ने विधर्मियों,जिहादियों से जागरूकता के लिए 250 हिन्दू बहनों को दिखाई द केरला स्टोरी फिल्म
भविष्य में विधर्मियों के द्वारा द केरला स्टोरी जैसी घटनाओं से बचने के लिए युवाओं को फिल्म जरूर देखनी चाहिए:- विभाग प्रचारक आनंद कुमार
शमसाबाद,आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से बुधवार को संजीव शर्मा के नेतृत्व में फतेहाबाद जिले की माता बहनों को द केरला स्टोरी जो कि सत्य घटना पर आधारित है। जिसमें जिहादी मानसिकताओं के द्वारा बहला-फुसलाकर हिंदू लड़कियों को इस्लाम धर्म स्वीकार करा कर उनको मानव बम बनाना ऐसा इस फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है, हिंदू बहन बेटियों में हिंदू धर्म, हिंदू संस्कृति को जानने तथा इस्लाम की गंदगी को प्रदर्शित किया गया है। जिसमें बुधवार पन्ना पैलेस में हिंदू बहन बेटियों की संख्या 250 रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आगरा विभाग के प्रचारक आनंद कुमार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। साथ में फतेहाबाद जिले के प्रचारक कुलदीप कुमार, महानगर प्रचारक ललित,जिला कार्यवाह महिपाल, सह जिला विधार्थी प्रमुख अंकित रघुवंशी,विहिप से बंटी ठाकुर, विमल तिवारी,पंकज शर्मा,हरिकेश,राजू शर्मा,राहुल परिहार, लवकेश, टिंकू आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
