संवाददाता सुमित शर्मा पिनाहट आगरा
धूमधाम से निकली भगवान परशुराम शौभायात्रा
केबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय समेत गणमान्य लोग रहै उपस्थित
पिनाहट भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे बुधवार को कस्बा पिनाहट मे भव्य परशुराम शौभायात्रा निकालकर कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे केबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहै।
सुबह करीब दस बजे चामण माता मंदिर से बरिष्ठ समाज सेवी रमेश पुजारी ने दीप प्रज्वलित कर शौभायात्रा का शुभारंभ किया।11 भव्य परशुराम समेत देवताओ की प्रतिमाओ के साथ शौभायात्रा बाजार मे भ्रमण करती हुई।आगरा रोड स्थित शिवनारायण मार्केट स्थित आयोजित कार्यक्रम मे पहुची।इस दौरान बाजार मे शौभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर जल पान कराकर लोगो ने स्वागत किया।आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश शास्त्रीने की।मंच संचालन पूनम शर्मा ने किया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे सूबे के केबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय,पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा, सुग्रीव सिह चौहान,संतोष कटारा,हिमेश वित्थरिया,पंकजा शर्मा प्रवेश भारद्वाज,कैलास मंदिर के महंत निर्मल गिरि,प्रशांत तिवारी उपस्थित रहै। सभी का अध्यक्ष शनि महेरे ने फूल माला पहनाकर व स्वाफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम मे सभी ने भगवान परशुराम प्रतिमा पूजन कर अपने अपने बिचार ब्यक्त किये।केबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि ब्रहामणो को सबका मार्ग दर्शन करना चाहिये। इस दौरान शंभू दयाल शर्मा,भूरा उपाध्याय,दिनेश मिश्रा,अतुल महेरे,गौरव निबेरिया,संतोष पाराशर,सुरेन्द्र पाण्डेय,हरीकांत शर्मा,हरिशंकर शर्मा पंकज तैनगुरिया समेत हजारो की संख्या मे ब्रहामण समाज समेत सभी समाज के लोग मौजूद रहै।
ब्राह्मण युवा संगठन ने किया भगवान परशुराम मंदिर बनवाने का संकल्प ब्राह्मण युवा संगठन की प्रमुख मोहित बिधौलिया ने कहा भगवान परशुराम का मंदिर बनवाने का सपना मुझे साकार होता नहीं दिख रहा इसलिए मोहित बिधौलिया ने एक बड़ी सहयोग राशि मंदिर निर्माण के लिए दान दी इसमें सभासद प्रशांत तिवारी का भी सहयोग रहा युवा टीम चाहती है की मंदिर जल्द से जल्द बंद कर तैयार हो युवा टीम का सहयोग कर रहे छोटू दूरबार छोटू तेंगुरिया रवी दैपुरिया विपिन राहुल आदि लोग रहे