
संवाददाता सुमित शर्मा पिनाहट आगरा
दबंगों ने चरवाहे पर बोला हमला जमकर की मारपीट गंभीर घायल
पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिकतरा में खाली खेत में गायों को चरा रहे चरवाहे मजदूर को दबंगों ने लाठी-डंडों कुल्हाड़ी से हमला बोलकर जमकर मारपीट की जिसमें मजदूर व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया शिकायत पर पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया है।
जानकारी के अनुसार सरवन सिंह पुत्र मंगूराम निवासी गांव डाबली थाना मानपुर जिला श्योपुरा मध्य प्रदेश का आरोप है कि हर वर्ष की भांति वह है उत्तर प्रदेश की तरफ अपने गायों के झुंड पशुओं को लेकर खाली खेतों में चलाने के लिए आते हैं। बुधवार को दोपहर बाद वह अपने गाय के झुंड को गांव सिकतरा के पास खाली पड़े खेत में चरा रहे थे। तभी दबंग पूरन सिंह पुत्र बनवारी एवं लवकेश पुत्र बनवारी लाठी-डंडे कुल्हाड़ी लेकर आ गए। और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडों जमकर मारपीट करते हुए जमीन पर पटक दिया। और पैर में कुल्हाड़ी मार दी जिससे चरवाहा मजदूर सरवन गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य साथियों ने उसे किसी तरह बचाया। और डायल यूपी 112 पर मामले की सूचना दी मगर एक घंटा भी जाने के बावजूद भी डायल 112 मौके पर नहीं पहुंची। जिस पर घायल अवस्था में किसी तरह मजदूर थाने पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने पीड़ित का अस्पताल में इलाज मेडिकल कराया है और प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
