

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का जिलाधिकारी ने लिया जायजा, प्रशाशनिक अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश
आज दिनांक 18.05.2023 को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जनपद महराजगंज के चौक नगर में 22 मई 2023 के संभावित आगमन/भ्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह व एडीएम पंकज वर्मा, द्वारा संयुक्त रुप से थाना चौक क्षेत्रान्तर्गत स्थित कार्यक्रम स्थल तथा होलीपैड,पार्किंग स्थल आदि के तैयारियों के सम्बन्ध में बारीकी से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को समय से तैयारी पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न होने पाये के संबंध में सभी को कड़े निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार एवं एडीएम पंकज वर्मा,व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, सहित प्रशासनिक एवं पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
