

सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार हुआ घायल
सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
एनएच 730 शोहरतगढ़ – बढनी मार्ग पर स्थित मड़वा चौराहे के पास बृहस्पतिवार को दोपहर में एक बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गय। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिला का रहने वाला 32 वर्षीय युवक शिव कौशल शोहरतगढ़ कस्बे मे दीन दयाल के घर में किरायें पर कमरा लेकर अपने माता के साथ रहता था और ठेला पर कपड़ा रखकर बाजार और गांव मे फेरी का काम करता था। बृहस्पतिवार को दोपहर में किसी काम से शोहरतगढ़ से बढनी के तरफ बाइक से जा रहा था कि अचानक ट्रैक्टर ट्राली के आ जाने से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा, जिससे बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगो ने घायल युवक को आनन – फानन मे सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर जिला चिकित्सालय को रेफर कर दिया।
