द केरला स्टोरी फिल्म में आसिफा का किरदार निभाने वाली आगरा की बेटी सोनिया बालानी श्री कृष्ण गौशाला पर पत्रकारों से रूबरू हुई। उन्होंने फिल्म को लेकर पत्रकारों से विस्तार से चर्चा की एवं अब तक फिल्म व सीरियलों में किरदार निभाने की जानकारी दी।
जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति ने सोनिया बालानी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
इस दौरान योगी रुद्रनाथ सोनिया बालानी के पिता रमेश बालानी, समाजसेवी हेमंत भोजवानी जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति से जुडे महेश मंघरानी,श्याम भोजवानी, गिरधारीलाल भक्तयानी, सुंदरलाल हरजानी, सूर्यप्रकाश मदनानी, जितेंद्र त्रिलोकानी,जयप्रकाश धर्माणी, प्रदीप बनवारी,नरेश लखवानी,मनोज नोतनानी,भगवान आवतानी,सुनील कर्मचन्दानी, सुरेश सीतलानी, जयप्रकाश , विनोद सीतलानी, सुंदर चेतवानी, हरीश टहल्यानी , संजय नोतनानी, तुलजाराम, भोजराज लालवानी लालचंद मोटवानी, चिम्मन पेरवानी आदि मौजूद रहे। भवदीय हेमंत भोजवानी