बासोनी पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
बासोनी। क्षेत्र में पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर शनिवार की शाम को सुरक्षा दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी बासोनी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों के साथ संदिग्ध व्यक्ति वाहन को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बासोनी चौराहा मार्ग पर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चैकिंग की गई। एवं शराब के ठेकों के पास बने हुए होटल ढाबों सहित बैंकों के पास सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया। और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। किसी भी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने पुलिसकर्मियों के साथ संदिग्ध व्यक्ति वाहनों को पूरी तरह से चेक किया। चैकिंग के बाद ही वाहन और व्यक्तियों को आगे जाने दिया गया। इस दौरान उप निरीक्षक शैलेंद्र यादव, सूबेदार सिंह, मनोज यादव, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे