

मंहगौली में कलश यात्रा के साथ शिवपुराण देवी भागवत मूल पाठ कथा शुरू
पिनाहट। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव मंहगोली में शिव पुराण कथा एवं देवी भागवत मूल पाठ का आयोजन गांव के परीक्षित बने श्रीमती शशि तिवारी एवं जनार्दन तिवारी द्वारा कराया जा रहा है। शनिवार को शिव पुराण कथा एवं देवी भागवत मूल पाठ की 51 कलशों की कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। घोड़ी पर सवार कथावाचक पंडित राहुल पाराशर के साथ महिलाएं गांव के मंदिर से कलशों में पानी भर अपने सिर पर भजन कीर्तन गाते हुए कथा पंडाल तक पहुंची। कलश स्थापना के बाद 12:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक प्रथम दिन की शिव महापुराण की कथा का कथावाचक द्वारा श्रोताओं भक्तों को श्रवण कराया गया। भगवान शिव की लीलाओं में श्रोता लीन हो गए। कथा का आयोजन 20 मई से शुरू होकर 29 मई को समापन के साथ पूर्णाहुति भंडारे का आयोजन होगा। कथा सुनने के लिए लोगों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की गई है। इस दौरान सुनासीर तिवारी,सरना देवी, प्रवीण तिवारी, भूरी देवी, करण,बासू तिवारी आदि मौजूद रहे।
