

संवाददाता सुमित शर्मा
घर में कूदा दबंग युवक विरोध करने पर महिला के साथ जमकर मारपीट
पिनाहट।थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव कल्यानपुरा में रात के समय महिला के घर में पड़ोसी दबंग युवक कूदकर घुस आया विरोध करने पर दबंग ने महिला के साथ जमकर मारपीट की जगह होने पर आरोपी मौके से भाग गया। पिटाई से घायल हुई महिला नहीं पुलिस को शिकायत की जिस पर महिला का मेडिकल कराकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राखी पत्नी दीपक निवासी गांव कल्यानपुरा थाना पिनाहट का आरोप है कि शुक्रवार की रात को वह अपने घर में बच्चों के साथ सो रही थी। तभी देर रात 11:30 बजे उसके घर में पड़ोसी दबंग युवक बंटी पुत्र मुन्नालाल कूदकर घुस आया। घर में आवाज सुनकर उसका पुत्र कुलदीप जाग गया। आवाज शुरू कर वह जाग गई देखा कि उसके घर में युवक घुस आया है जिस पर उसने चिल्लाना शुरु कर दिया। विरोध करने पर दबंग ने गाली गलौज करते हुए महिला का गला पकड़ लिया और जमकर उसके साथ मारपीट की जिससे वह गंभीर घायल हो गई। वीरता की आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग जाग गए जिसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस को मामले से अवगत कराकर आरोपी के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
