गाय से बाइक टकराने पर घायल बालिका की इलाज के दौरान मौत,
पिता की मौके पर ही हुई थी मौत पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
पिनाहट। थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव कयेड़ी के पास शुक्रवार की देर शाम आवारा गाय से बाइक टकराने पर पिता की मौके पर मौत हो गई थी एवं पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बालिका को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतक पिता पुत्री के शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के अनुसार प्रदीप पुत्र कृपाल सिंह उम्र करीब 35 वर्ष निवासी गांव मनसुखपुरा शुक्रवार को अपनी 10 वर्षीय पुत्री वैष्णवी के साथ बाइक द्वारा राजाखेड़ा बाजार गया था। शुक्रवार की देर शाम बाजार से पिता पुत्री घर गांव वापस लौट रहे थे। तभी पिनाहट राजाखेड़ा मार्ग पर गांव कयेड़ी के पास बाइक सड़क पर आवारा गाय से टकरा गई। जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक पर सवार पिता प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसकी पुत्री वैष्णवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बालिका वैष्णवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। मृतक को पिता प्रदीप के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। वही शुक्रवार की देररात को इलाज के दौरान अस्पताल में पुत्री वैष्णवी की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वही बालिका की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजकर कार्रवाई की गई। शनिवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद दोनों पिता-पुत्री के शव गांव पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा दोनों पिता पुत्री के शवों का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। इसी संदर्भ में थाना प्रभारी मनसुखपुरा अमरदीप शर्मा ने बताया गाय से बाइक टकराने पर सवार युवक की मोके पर ही मौत हो गयी थी। वही उसकी पुत्री घायल हो गई थी। इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई।दोनों पिता पुत्री के शवों को पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई की गई है।