पेयजल व भीषण गर्मी मे बिजली विभाग की मनमानी से परेशान ग्रामीण
आगरा (डौकी) -! आगरा जनपद के दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विभाग के विद्युत उपकेंद्र धमौटा के फीडर बिसारना पर जर्जर तारों में आए दिन हो रहे फोल्ड के कारण क्षेत्र में बिजली की किल्लत से लगातार परेशान हो रहे हैं ग्रामीण जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया है। वही एक ओर विद्युत कटौती मे कोई सुधार देखने नही मिल रहा है। विद्युत का वितरण 220kv बरौलीअहीर के 33 /11 केoवीo विद्युत उपकेंद्र धमौटा से किया जाता है। जहाँ के कर्मचारियों की घोर लापरवाही मिल रही है।आये दिन और लगातार बिजली संकट को झेल पडता है।इस चिलचिलाती गर्मी में ग्रामीण क्षेत्र में गर्मी मौसम के चलते लोग उल्टी बुखार की चपेट में आ रहे हैं देहात क्षेत्र मैं अधिकांश गांवो मे लगातार जर्जर हालत मे हो रहे तरो मे फाल्ट के चलते आए दिन बिजली गुल रहती है और क्षेत्र में जर्जर हालत में बंच जगह जगह पड़ी हुई है जिसमें आए दिन अपने आप आग लगती रहती है जिसके कारण ग्राम परेशान हैं और हाईटेंशन 11,000 के विद्युत पोलो से नीचे लटक रहे तारों का बिजली विभाग ने कोई मरम्मत कार्य अभी तक नहीं कराया है । भीषण गर्मी में पेयजल समस्या ग्रामीण क्षेत्र में बिजली ना होने के कारण लगातार बढ़ रही है कभी-कभी पूरे दिन मे बिजली का नामोनिशान नही है और रात मे भी बच्चों की पढ़ाई लिखाई मैं भी बिजली सही तरीके से ना आने के कारण बच्चों के लिए मुसीबत बनी रहती है जो इस भीषण गर्मी मे कारगर नही है।आये दिन विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा ये वायदे किये जाते है की बिजली की समस्या से देहात क्षेत्र को निजात दिलाया जायेगा पर धरातल पर ये वायदे खोखले साबित हो रहे है।आक्रोशित ग्रामीणों से बात करने पर उनके मुख से बस ये ही सुनने को मिलता है की आम आदमी की परेशानी समझने वाला कोई नहीं है। आगरा के जनप्रतिनिधियों की बात की जाये तो वो केवल झूठा दिलासा देने मे लगे है की सब कुछ ठीक हो जायेगा अब तो जनता ने भी आस छोड़ दिया है की कभी देहात क्षेत्र का भला होगा। अभी के वर्तमान तापमान की स्थिति से अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाले समय मे बढ़ते तापमान को देखकर देहात क्षेत्र के लिए मुसीबत का कारण होगा और ऐसे समय क्षेत्र मे बिजली की कटौती आम जनता के लिए परेशानी कारण बनने वाला है और जिसपे सुनवाई करने वाला कोई नही । जर्जर हालत में लटक रहे तार एवं हो रहे गांव में फाल्ट के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हुआ अब देखना यह होगा कि बिजली समस्या से जूझ रहे ग्रामीण को कब तक निजात मिल पाएगी।