सरकारी नॉकरी और शादी का झांसा देकर महिला से योन शोषण
फर्जी दरोगा बन महिलाओं का शारीरिक शोषण
सत्ताधारी मंत्री का पीआरओ अपने आपको बताता है तीरथ सिंह उर्फ पंकज आर्य ने दर्जनों युवतियों से बनाए अवैध संबंध
पीड़िता ने लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार
आगरा:नौकरी और शादी के नाम पर युवती की आबरू से खिलवाड़ व एटा की रहने वाली पीड़िता ने पंकज सिंह उर्फ तीरथ सिंह निवासी आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 5 के खिलाफ एत्माद्दौला थाने में शारीरिक शोषण और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है लेकिन वही पुलिस पर कोई कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया है पीड़िता ने बताया कि पंकज सिंह ने उन्हें नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए वही शादी का झांसा देते हुए उसका शारीरिक शोषण भी किया पीड़िता ने बताया कि अब वह उसे मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहा है फिरता ने बताया कि वह न्याय के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है और अब पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है वहीं पीड़िता ने बताया की पंकज सिंह कई लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुका है और इसी तरह उनका शोषण करता रहा है पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह बहुत दबंग है और कोई भी उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं करता है बड़ा सवाल यही है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर हैं तो आखिरकार पीड़िता को न्याय क्यों नहीं मिल रहा है देखना होगा आगे पुलिस क्या कार्यवाही करती है
आगत सिचाई विभाग में तैनात कर्मचारी ने पीड़ित महिला की आबरू की तबाह कर दी। उसे नौकरी और शादी का झासा देकर उसका योन शोषण करता रहा। बात यहीं नहीं थमी उसने उसे जान से मारने की पूरी योजना भी बना ली थी। लेकिन युवती ने जैसे तैसे अपनी जान बचा कर पुलिस को फोन कर दिया। जिसके चलते उसकी जान बच गई। आपको बता दें कि एटा की रहने वाली युवती काल्पनिक नाम राधा शहर के एक अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थी। इसी दौरान सिचाई विभाग का कर्मचारी तीरथ सिंह उर्फ पंकज अर्चा अपनी भांजी को देखने
अस्पताल आता था। उसी दौरान तीरथ की मित्रता राधा से हो गई और उसने उसे सरकारी नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। राधा को नौकरी लगवाने के नाम पर उसके पीएफ और फंड से पैसे और गहने भी ले लिए और उसे झूठी शादी कर आवास विकास के सेक्टर छः से ले गया। जहां उसने महीनों तक राधा के साथ उसका शोषण किया। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसेन नशीला पदार्थ पिला कर योन शोषण किया गया। इस दौरान तीरथ सिंह ने उसके अश्लील फोटो भी नशे की हालत मे बनाकर उसे बायरल करने और उसके पारिजनो को मारने को धमकी दे दी। राधा ने इस बात को लेकर थाना एत्माद्दौला में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कई चक्कर लगाए। लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। उसके बाद युवती ने पुलिस कमिश्नर और महिला आयोग व अन्य स्थानों पर भी संपर्क किया। युवती ने मीडिया के सामने मुखातिब होते हुए अपनी आपबीती बताई और कहा कि इस युवक की पहले से ही शादी हो चुकी है और उसके तीन बच्चे हैं। वह महिलाओं और युवतियों को अपने जाल में फंसा कर उनका शोषण करता है । उसके तमाम प्रमाण राधा ने पेश किए। वहीं राधा ने बताया युवक अपने बहनोई जो कि पुलिसकर्मी है उसकी वर्दी पहनकर कभी एसएचओ तो कभी सीओ बनकर लोगों को धमकाने का काम भी करता है। जिसके फोटो साफ देखे जा सकते हैं। युवती ने कहा कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा वह चुप बैठने वाली नहीं है ।