न्याय के लिए दर-दर भटकती माता-पिता
आगरा – जनपद फिरोजाबाद के थाना मटसेना के गांव खरदूस पुर निवासी रवि कुमार यादव अपनी पत्नी के साथ दर-दर भटक रहे हैं। उनकी बेटे सचिन यादव का मर्डर 6 फरवरी 2023 को हुआ है लेकिन पुलिस आज तक उसकी डेड बॉडी और मोबाइल बरामद नहीं कर सकी है। हत्यारों को जेल भेज चुकी है आज इसी के लिए एडीजी आगरा से मिले माता पिता। उन्होंने मीडिया को बताया है कि हर जगह से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। चार महीने होने जा रहे है, लेकिन पुलिस यह पता नहीं लगा पायी कि मोबाइल और डेड बॉडी हत्यारों ने कहां फैंकी है, कहां छिपाया ना हत्यारों के घर वालों से पूछताछ की गई। पुलिस बल्कि शांत बैठी है। अब देखने और सोचने वाली बात है कि पुलिस ने कठोर कदम क्यों नहीं उठाया। एडीजी जॉन आगरा ने आश्वासन दिया है जल्द ही परिणाम सामने आजाएगा, आप पुलिस कप्तान फिरोजाबाद से मुलाकात करें।