समाजसेवी सुरेश यादव को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
झुनझुनवाला पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं के साथ हुआ सम्मान समारोह
अयोध्या, ।
समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अयोध्याधाम समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव को अयोध्या के नए जिलाधिकारी निखिल टीका राम फूंडे ने सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें एक स्थानीय दैनिक समाचार पत्र द्वारा झुनझुनवाला पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया।
इस मौके पर अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समाजसेवी सुरेश यादव ने सम्मान प्राप्त करने के बाद कहा,
“हमारी संस्था हमेशा मानव धर्म और इंसानियत के रास्ते पर चलती है। अब तक हमने कई छात्राओं को साइकिल और पुस्तकें दी हैं, जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की है। हमारा उद्देश्य समाज और राष्ट्र की सेवा करना है।”
उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों और जिलाधिकारी श्री निखिल टीआर फूंडे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाजसेवियों को नई प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं, शिक्षकगण, समाजसेवी और विशिष्ट जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही गरिमामय वातावरण में किया गया, जिसमें सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर ने न केवल समाजसेवी सुरेश यादव के योगदान को सराहा, बल्कि समाज में सकारात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सभी को प्रेरित भी किया।
