
भरतपुर पुलिस का नया कारनामा,बिना जांच पड़ताल के युवती को अनजान युवक को पत्नी बताकर किया मुकदमा दर्ज।।
रिपोर्टर कपिल गौतम ।।
राजस्थान पुलिस की कार्यशैली एक बार सवालों के घेरे में दिखाई दे रही है पुलिस की कार्यशैली से राजस्थान पुलिस से भरोसा कम हो रहा है यह हम नहीं कह रहे हैं ये उस पीड़िता का कहना है जिसको भरतपुर ने बिना जांच पड़ताल के युवती का पति बताकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के लिए मन बना रही है पीड़िता ने बताया कि 12 अप्रैल को आगरा के थाना सिकंदरा में राजेश नामक व्यक्ति पर शादी का शोषण कर गर्भपात कराने वाली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, युवक के रसूक के चलते सिकंदरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जिसके चलते हाईकोट से स्टे मिल गई ,जांच अधिकारी ने राजीनामा का दबाव बनाकर कार्यवाही करने का प्लान तैयार तैयार किया जब पीड़िता कार्यवाही के लिए अड़ी रही तब आरोपी की पत्नी ने 15 मई को भरतपुर कोतवाली से साठ गांठ युवती का किसी व्यक्ति से विवाह दर्शाकर आनन फानन में मुकदमा दर्ज करवाया,और पीड़िता का हनि ट्रेप सेल्स गर्ल बताकर बदनाम कर रहे और और जेल भेजने कार्यवाही में लगे हुए है पीड़िता ने बताया कि आरोपी राजेश उसकी पत्नी नेहा शर्मा उसकी हत्या भी करवा सकते है जूठे मुकदमे मामले में पीड़िता राजस्थान सरकार से आंख बंद कर मुकदमा दर्ज करने मामले वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने की गुहार लगाएगी जिससे आने वाले समय में किसी अन्य पीड़िता पर झूठा मुकदमा दर्ज न हो सके,कार्यवाही न होने पर पीड़िता न्यायालय की शरण लेगी
