
मोहम्मद असलम
लखीमपुर खीरी :कोतवाली सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की दो वारदातों का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने 10 युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का सामान, दो मोबाइल फोन, नकदी, दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय के नेतृत्व में की गई।बता दे कि पहली घटना बीती रात ग्राम धोबहा के पास एक युवक से मारपीट कर उसका मोबाइल, बैग और करीब 8500 रुपये लूट लिए गए थे।दूसरी घटना कलुआपुर पुलिया के पास एक राहगीर से मोबाइल, पर्स व नकदी लूट ली गई।कोतवाली सदर पुलिस ने मेहता मेलिनियम अस्पताल के पीछे नहर पटरी के पास छापेमारी कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन ( ओप्पो व वीवो ), 5000 रुपये नकद, बैग, कपड़े, आधार कार्ड, चेकबुक और पहचान पत्र बरामद किए गए। साथ ही लूट की वारदातों में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल (पल्सर व पैशन प्रो) और एक स्कूटी बरामद हुई।सभी युवक 18 से 20 वर्ष की उम्र के बीच हैं।ज़्यादातर आरोपी राजापुर व मानपुर क्षेत्र के निवासी हैं।नशे की लत और असामाजिक संगति के कारण रात में सूनसान रास्तों पर राहगीरों को निशाना बनाकर लूट करते थे।परिजनों द्वारा उपेक्षित ये युवक समूह बनाकर वारदातों को अंजाम देते थे।इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में चौकी प्रभारी रामापुर उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, चौकी प्रभारी राजापुर उपनिरीक्षक सचित यादव, उपनिरीक्षक रामानंद मौर्य, विकास कुमार सहित 12 पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
