![](https://www.friendstimes.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG_20230525_064711.jpg)
![](https://www.friendstimes.in/wp-content/uploads/2023/06/abhishek-300x150.jpg)
अयोध्या:—–
*डा० जन्मेजय सिंह ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर किया जिले का नाम रोशन।*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
अयोध्या जनपद के रुदौली विधानसभा के ग्राम लोधौरा, अमराईगांव के रहने वाले डा० जन्मेजय सिंह पुत्र श्री हरगोबिन्द सिंह ने आज क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन कर दिया। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती में मगध विश्वविद्यालय, बोध गया में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हो क्षेत्र, जिले व प्रदेश का नाम रोशन करते हुए लेखक “सोहनलाल द्विवेदी” जी की कविता :- “लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।” को सच साबित कर दिया। आपने ग्रामीण क्षेत्र में रहकर प्राथमिक शिक्षा सरकारी विद्यालय से प्राप्त करने के उपरान्त स्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय और परास्नातक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय व पीएचडी की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्राप्त की। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से आज इनका चयन बिहार लोक सेवा आयोग के मगध विश्वविद्यालय , बोध गया में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हो गया। मीडिया से बात करते हुए इन्होंने कहा इसका श्रेय परिवार, माता-पिता व गुरुजनों को जाता है साथ ही क्षेत्र के आम जनमानस से अपील भी किया की आप अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए हमेशा आगे बढ़ाएं क्योंकि शिक्षा ही विकास और समृद्धि की जननी है। हिन्दू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मृत्युंजय सिंह जी ने अपने भतीजे श्री सिंह को इस उपलब्धि को हासिल करने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्र और देश के युवा पीढ़ी को संवारने में अपनी पूर्ण ईमानदारी और भागीदारी सुनिश्चित करने की भी अपील की।
![मनोज तिवारी](https://www.friendstimes.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-19-at-13.53.31-150x150.jpeg)