पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम में मटेरा थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव को मिला तीसरा स्थान
मटेरा/बहराइच अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर के निर्देश में चलाया जा रहे पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम में माह अप्रैल के लिए कराए गए ऑनलाइन पोल के माध्यम से आईजीआरएस, टि्वटर,डायरेक्टर पोल ,FIR फीडबैक, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन कुल 5 स्तंभों पर प्रतिमाह वोटिंग कराई जा रही है जिसमें मार्च महीने की वोटिंग में महिला थाना प्रभारी श्रीमती शीला यादव द्वारा 78.05% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जबकि प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड दद्दन सिंह को 72.36% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही थाना प्रभारी मटेरा मनोज कुमार यादव को कुल 72.04% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया है।