प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभार्थी संतृप्तिकरण अभियान चलाया गांव मुस्तफाबाद में
मथुरा।फरह क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद के सचिवालय पर आज दिनांक 25/5/2023को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभार्थी संतृप्तिकरण अभियान चलाया। इसमें आयोजक क़ृषि विभाग अधिकारी दीपेश कुमार, ग्राम पंचायत सचिव दीवाना सिंह, ग्राम पंचायत लेखपाल खेतान सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के छोटे भाई भिककी लाल गोला, जिला पंचायत सदस्य मीरा ठाकुर के पति हाकिम सिंह व पुत्र अर्जुन सिंह तरकर पुर्व प्रधान साहब सिंह के छोटे भाई तारा सिंह और अन्य क्षेत्र कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों लोग की किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभार्थी को जागरूक कर कार्य कराया। जिसमें कृषि विभाग अधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि जो लोगों सन् 2019से पुर्व के खाते धारक हैं उनको योजना का लाभ मिलेगा। शाम तक लोगों ने योजना के लिए आवेदन किये। जिसमें सौ से अधिक लोगों के कागज़ जमा किये तथा पांच छः लोगों के नव पंजिकृत किये। सरकारी अधिकारीगण से पूरा कार्य अच्छी तरह से किया और पत्रकार ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी ने भी सहयोग किया। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना और लोगों को जागरूक करना इस प्रकार ग्रामपंचायत सचिव व प्रधान का लक्ष्य है