आंधी में गिरे विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर 12 दिन भी नहीं हुआ ठीक, किसान ने की अधिशासी अधिकारी से की शिकायत
कागारौल/आगरा । जैंगारा फीडर के अंतर्गत ग्राम बमनपुरा में विगत 12 दिन पूर्व आंधी के दौरान टूटे विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर को किसान की कई शिकायतों के बाद भी विद्युत विभाग ने सही नहीं कराया है। पीड़ित किसान ने अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए टूटे विद्युत पोलों व ट्रांसफार्मर को ठीक कराने की मांग की है। ग्राम वमनपुरा निवासी किसान सुरेश चंद्र शर्मा ने अधिशासी अधिकारी किरावली को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विगत 12 दिन पूर्व तेज आंधी के दौरान मेरे नलकूप को जाने वाली विद्युत लाइन के लट्ठे टूट गए वहीं ट्रांसफार्मर धराशाई हो गया, उसके बाद मैंने कई बार विद्युत सब स्टेशन पर जाकर लिखित में शिकायत दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नलकूप की लाइन टूट जाने से मेरी फसलें भी सूख रही हैं। किसान ने अधिशासी अधिकारी से जल्द से जल्द विद्युत पोलों व ट्रांसफार्मर को ठीक कराने की मांग की है।