दहेज की मांग ना मिलने पर मारपीट कर हत्या कर आरोपित 2 अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा
आगरा। कमिश्नर रेट थाना बमरौली कटारा पुलिस टीम द्वारा दहेज की मांग को लेकर ना मिलने पर मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 25/5/2023 को बादी वीरपाल सिंह ने थाना बमरौली कटारा में तहरीर दी थी कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी सन 2018 मैं दान दहेज के साथ ओंमकार सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री ए दलसिंह के साथ की थी शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट का दौर शुरू रहा दिनांक 23/5/2023 को रात्रि में 9:00 बजे करीव मेरी बेटी की हत्या ओंमकार वह अरुण कुमार द्वारा गला घोट कर हत्या कर दी इस संबंध में थाना बमरौली कटारा में पुलिस ने अपराध संख्या 45/23 धारा 323/304b498a व3/4 डीपी एक्ट ने अभियोग पंजीकृत किया गया दिनांक 27/5/2023 को थाना पुलिस प्रभारी निरीक्षक विकास राणा पुलिस टीम के साथ हिगौट खेरिया अंडर पास पर चेकिंग की जा रही थी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गंभीर धाराओं में पंजीकृत अभियोग के आरोपी अभियुक्त जीरो पॉइंट एक्सप्रेस वे पर खड़े है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया