ट्रैक्टर ट्रॉली की लूटकी घटना के आरोपित 4 अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल
अभियुक्तों से ट्रैक्टर ट्रॉली 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस, 3000 रुपए बरामद
आगरा। कमिश्नरेट थाना मनसुख पुरा पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली की लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
दिनांक 25/5/2023 को बादी राजू सिंह द्वारा थाना मनसुख पुरा मैं तहरीर दी गई थी कि दिनांक 19/5/2023 को उनका भतीजा देवेंद्र व हेल्पर करन पुत्र रामनिवास ट्रैक्टर की टोली से तूरी डालकर आ रहे थे। रास्ते में 3 अज्ञात बदमाशों द्वारा ग्राम पुठा अमरुपुरा जाने की कहकर बैठ लिए रास्ते में मौका पाकर मेरे भतीजे देवेंद्र को व हेल्पर को बंधक बनाकर टेक्टर टोली, 10200 रुपए लूट कर ले गए इस संबंध में थाना मनसुख पुरा मैं धारा 392 मैं अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 27/5/2023 को थाना पुलिस सेहाचौराहा पर चैकिग कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ कहीं बेचने की फिराक सेहाचौराहा की तरफ आ रहे हैं पुलिस ने मुखबिर की सूचना को संज्ञान में लेते हुए बारगी दविश देते हुए 4 आरोपितों को दबोच लिया अभियुक्त गणों से एक ट्रैक्टर ट्रॉली, 3000 रुपए,1 तमंचा 315,1 जिंदा कारतूस बरामद किए गए पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम मुकेश पुत्र ब्रह्म लाल निवासी करकौली थाना मनसुख पुरा, रामनिवास पुत्र सियाराम निवासी बरुआथाना वासौनी, गब्बर पुत्र बालक दास निवासी पोहिया थाना खंदौली,शाका पुत्र नूर मोहम्मद निवासी टोहिया थाना खंदौली बतायेहै पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है