

*अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कब्जा मुक्त कराई भूमि*
फतेहपुर सीकरी: विकासखंड के गांव सामरा मे आर०आर०सी० केंद्र, गौशाला व खेल मैदान के लिए चयनित भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाकर उक्त भूमि खंड विकास अधिकारी व पंचायत सचिव को सुपुर्द की गई।
जानकारी के अनुसार विकासखंड के गांव सामरा में गाटा संख्या 168 (आर०आर०सी०), 407 (खेल का मैदान), 118 (गौशाला) के लिए चयनित की गई थी। जिस पर स्थानीय दबंगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रखा था। मंगलवार को नायब तहसीलदार अमित मुद्गल के नेतृत्व में राजस्व टीम पुलिस बल के साथ सामरा पहुंची। बुलडोजर की सहायता से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया साथ ही उक्त भूमि पर नीव भी खुदवाई। तत्पश्चात उक्त भूमि विकास खंड अधिकारी व पंचायत सचिव के सुपुर्द की गई। इस दौरान राजस्व निरीक्षक लाखन सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल वीरपाल सिंह, लेखपाल सरदार सिंह, युवराज सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
