

डौकी पुलिस ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे अंडरपास से तीन मोबाइल चोरों को दबोचा आईफोन समेत 4 मोबाइल बरामद =
डौकी पुलिस ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे अंडरपास से तीन मोबाइल चोरों को दबोचा आईफोन समेत चार मोबाइल बरामद, तमंचा कारतूस भी मिले
फतेहाबाद 30 मई। डौकी पुलिस ने एसओजी के साथ साहसिक कारनामे को अंजाम देते हुए तीन मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक आईफोन समेत चार मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से 2 तमंचा कारतूस भी मिले है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के अंडर पास से गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा के मुताबिक थाना गत 4 तथा 29 मई को डौकी थाने में मोबाइल चोरी के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। इस दौरान पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को सर्विलांस सेल, एसओजी एवं डौकी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की बाजीदपुर अंडरपास के पास मोबाइल चोर खड़े हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को दबोच लिया। इनके पास से एक आईफोन समेत चार मोबाइल फोन बरामद किए गए । वही दो तमंचा, तीन जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद की है। इस दौरान पकड़े गए आरोपियों में सतीश पुत्र प्रमोद निवासी गोपालपुरा पिढोरा, भूरा तोमर पुत्र उपेंद्र सिंह निवासी विजय गढ़ी पिढोरा, ओमप्रकाश उर्फ मच्छर पुत्र रामनाथ निवासी कल्याणपुरा पिनाहट है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया की वे सभी मोबाइल चोरी की धंधे में लगे हुए हैं। एसओ डौकी शेर सिंह तथा एसओजी पूर्वी के प्रभारी रामनरेश सिंह भी मौजूद रहे।
