

शमसाबाद में सड़क किनारे नाले में मिला युवक का शव, हत्या कर नाले में शव फेंकने की आशंका
शमसाबाद। कस्बे में सड़क किनारे पुलिया के नीचे नाले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह तड़के जब राहगीरों ने शव को नाले में देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाल लिया और शव की शिनाख्त होने के बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के सिर पर चोट के गंभीर निशान हैं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
कस्बे के इरादत नगर रोड स्थित सड़क किनारे पुलिया के नीचे नाले में एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला। युवक की शिनाख्त में कस्बे के वार्ड नंबर 18 निवासी सोनू पुत्र टुंडाराम के रूप में हुई। घटनास्थल पर मृतक युवक के परिजन भी पहुंच गए। मृतक सोनू कस्बे की सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता का काम करता था। युवक की संदिग्ध मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक की दोनों चप्पलें नाले से दूर पड़ी मिली है। और सिर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान है। थानाध्यक्ष शमसाबाद आलोक कुमार दीक्षित का कहना है कि सुबह सड़क किनारे नाले में युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, युवक की शिनाख्त हो चुकी है, परिजन भी मौके पर आए हैं। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं पूरे मामले की जांच कर परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
