सीएचसी फतेहाबाद में मरीजों की सुनने वाला कोई स्टाफ नहीं
जमीन पर लेट कर करना पड़ता है डॉक्टरों का इंतजार,
महिला प्रसूता का जमीन पर लेटे हुए वीडियो वायरल
फतेहाबाद। सीएससी फतेहाबाद में डॉक्टरों की मनमानी के चलते मरीजों की समस्याओं की ओर किसी का ध्यान नहीं प्रसव के लिए आई हुई महिलाएं, स्टाफ की मनमानी के चलते जमीन पर ही लेट कर डॉक्टरों का इंतजार करते हुए देखी गई है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। विगत दिनों भी इसी तरह सीएचसी पर प्रसव के लिए आयी महिला को हॉस्पिटल में हॉस्पिटल कर्मचारियों द्वारा कोई भी पलंग की व्यवस्था नहीं की गई ,और जमीन पर लेट करें उसे अपने प्रसव के लिए डॉक्टरों का इंतजार करना पड़ा ।जिसका भी वीडियो वायरल हुआ था तथा विगत दिनों 10:00 बजे तक सीएससी का ओपीडी नहीं खोला गया जिसकी प्रतिष्ठित अखबारों में छपी खबर पर उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक द्वारा ट्वीट कर सीएमओ आगरा को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वही स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बीके सोनी द्वारा बताया कि आज का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है जांच कर दोषियों खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 1 सप्ताह के अंतर्गत सीएससी कर्मचारियों द्वारा पहले प्रसूता वह जमीन पर लेट कर प्रसव का इंतजार करने का वीडियो वायरल होना एवं 10:00 बजे ओपीडी का खुलना एवं तीसरी घटना आज प्रसूता को जमीन पर लेट कर डॉक्टरों का इंतजार करना स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक की अकर्मण्यता दर्शाती है।