

1/6/2023
आगरा महानगर भारतीय जनता पार्टी आंखों देखा सच का सामना
दयालबाग मंडल में ऐतिहासिक सबसे बड़ी जीत
वार्ड 28 जागेश्वर नगर भाजपा नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमान प्रेमदास चौधरीका जी का नगला तल्खी सम्मानित सामाजिक
जाट बाहुबली समाज ने किया जोरदार स्वागत
सम्मान अभिनंदन किया एवं पिछड़ा वर्ग समाज के दिग्गज नेता श्रीमान जगबीर चौधरी ने माला और साफा पहना कर ओबीसी दयालबाग मंडल अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा जी एवं पूरी टीम का स्वागत किया मंडल अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा जी ने अपने विचार रखते हुए कहा मैं बहुत ही अभिभूत हूं मैं धन्यवाद देना चाहता हूं जिस तरह वार्ड 28 की पूरी टीम ने
माननीय मोदी जी और योगी जी के शीश नेतृत्व में कड़ी मेहनत की है मुझे पूरा भरोसा वार्ड के विकास के लिए निश्चित ही वार्ड 28 की क्षेत्रीय जनता के लिए भाजपा पार्षद श्रीमान प्रेमदास चौधरी विकास की गंगा बहाएंगे कार्यक्रम उपस्थितचौधरी जगबीर सिंह रणबीर सिंह मुखिया जी श्रीमान राजू चौधरी श्रीमान सुनील चौधरी अमर सिंह चौधरी प्रदीप चौधरी उर्फ डैनी कुलदीप चौधरी शुभम कुशवाह सौरभ चौधरी सुरेश बघेल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे
