

*सैयां ब्लॉक के तेहरा गांव की गौशाला में गोवंश की मौतों का सिलसिला जारी, पड़े कीड़े*
*गौवंश के हक पर डाला जा रहा डाका*
सैयां। उत्तर प्रदेश के कमिश्नरेट आगरा की तहसील खेरागढ़ के ब्लॉक सैया की ग्राम पंचायत तेहरा की गौशाला में हो रहा है गौवंश की जिंदगियों से खिलवाड़।
पांच माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक द्वारा हुआ था गोशाला का उद्घाटन।
बीते कुछ दिनों से मिल रही थी गौशाला की शिकायत पर शिकायत।मौके पर जाकर देखा तो कई गौवंशौं की हालत गंभीर मिली थी कई गौवंश के मुंह में कीड़े पड़ रहे थे।
गौ सेवको से पूछा तो बताया कि इलाज चल रहा है वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां 6 दिन से कोई डॉक्टर नहीं आया है। वर्तमान प्रधान राजेश कुमार के संचालन में हो रही है गौशाला की देख रेख। कॉउ बेल्ट कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में गायों की दुर्दशा होने पर आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि खामोशी के साथ बैठे हुए हैं वही योगी आदित्यनाथ द्वारा गोवंश को लेकर आला अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को 1 अप्रैल को सख्त निर्देश दिए गए थे।लेकिन आलाअधिकारी व जनप्रतिनिधि योगी आदित्यनाथ के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। और योगी सरकार के मंसूबों को पतीला लगा रहे हैं। आए दिन गोवंश की मौत हो रही है। आखिर सरकार कब तक लेगी भ्रस्ट अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर एक्शन
