

बाइक चोर, चोरी की बाइक, तमंचा सहित गिरफ्तार
फतेहाबाद,आगरा। फतेहाबाद पुलिस द्वारा चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल, एवं तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद पुलिस टीम गश्त के दौरान चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान ग्राम बरना को जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति पल्सर मोटरसाइकिल पर दिखाई दिया पुलिस को देख कर वह भागने लगा पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए उसे मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस मिले मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर वह नहीं दिखा सका। जब जानकारी की गई तो पता चला कि मोटरसाइकिल भी चोरी की है।पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम रामू उर्फ बादशाह पुत्र विजयपाल निवासी बिजोलपुरा फतेहाबाद बताया।तथा चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल के संबंध में जब रामू से पूछताछ की गई तो बताया कि उक्त बरामद मोटरसाइकिल आशीष पुत्र राघवेंद्र निवासी बिजोलपुरा थाना फतेहाबाद ने दी थी।इसकी नंबर प्लेट मैंने राघवेंद्र को ही दे दी थी, और मैं बिना नंबर प्लेट की ही मोटरसाइकिल चला रहा था।पुलिस ने आशीष की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश देने के लिए जुट गई है।
