आगरा में बनेगा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर
आगरा। आगरा में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर स्थापित करने का काम जल्द ही तेजी पकड़ेगा। एडीए बोर्ड की बैठक में इस प्रोजेक्ट के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। साथ ही आगरा चौपाटी पर किड्स प्ले जोन तथा पर्यटकों के लिए गोविंद वाटिका तैयार करने का निर्णय लिया गया। आगरा विकास प्राधिकरण(एडीए) की 140वीं बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर निर्णय हुए हैं। अध्यक्षता कमिश्नर अमित गुप्ता ने की। बोर्ड बैठक में प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के अनुसार आगरा शहर में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर स्थापित पर चर्चा हुई। कमिश्नर ने कन्वेशन सेंटर परियोजना के लिए शासन से मिले आदेशों के अनुपालन में जल्द डीपीआर तैयार करने को कहा। बैठक में एडीए ने इनर रिंग रोड के पास गांव एत्मादपुर मदरा में कन्वेंशन सेंटर के निर्माण का प्रस्ताव रखा। बोर्ड ने चर्चा के बाद प्रोजेक्ट के लिए प्रस्तावित भूमि का नक्शा समेत अन्य बिंदुओं पर डिटेल में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश दिए। आगरा चौपाटी में किड्स प्ले पार्क बनाने का निर्णय लिया गया। जोनल पार्क से फतेहाबाद रोड की तरफ पर्यटकों के लिए गोविंद वाटिका डवलप करने तथा आईलव आगरा सेल्फी प्वाइंट पर टेंपरेरी हैंडीक्राफ्ट जोन और हाई नेशनल फ्लैग स्थापित किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ।
आगरा चौपाटी शहर में आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है। शुभारंभ के पहले दिन से ही यहां रिकार्ड भीड़ उमड़ रही है। यहां जोनल पार्क में किड्स प्ले जोन एवं एडवेंचर- एम्यूजमेंट पार्क स्थापित होने से इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। अभिभावकों के साथ आने वाले बच्चे यहां फिजीकल एक्टिविटी कर सकेंगे। साथ ही जोनल पार्क के पास गोविंद वाटिका बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में डीएम नवनीत सिंह चहल, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, सचिव गरिमा सिंह, अपर नगरायुक्त विनोद कुमार गुप्ता, उपायुक्त उद्योग अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।
ग्रेटर आगरा प्रोजेक्ट को
शासन में भेजने पर सहमति
बोर्ड की बैठक में ग्रेटर आगरा टाउनशिप योजना के प्रस्ताव शासन के लिए भेजने पर सहमति बनी है। यह इनर रिंग रोड के किनारे 642 हेक्टेयर भूमि पर बसाया जाएगा। साथ ही मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को 15वीं बटालियन पीएसी परिवारों को शिफ्टिंग के लिए एडीए हाइट्स में लाइसेंस पद्धति के आधार पर फ्लैटों के आवंटन करने का प्रस्ताव पास हुआ। आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कास्टिंग यार्ड के लिए अस्थाई रूप से भूमि उपयोग लाइसेंस का प्रस्ताव भी पास किया गया। एडीए हाइट्स और शास्त्रीपुरम हाइट्स परियोजना के फ्लैटों की बिक्री से जुड़े कई प्रस्ताव भी पास हुए।